नयी दिल्ली, देश में पाम ऑयल की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर अगस्त में इसके पौधे लगाने के लिए मिशन पाम ऑयल शुरू किया जायेगा ।
इसके लिए 2025..26 तक 11.20 लाख टन पाम ऑयल के उत्पादन के लिए 10 लाख हेक्टेयर में इसके पौधे लगाए जाएंगे । इस मिशन के तहत राज्य सरकार पाम ऑयल प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ मिलकर 25 जुलाई से यह अभियान शुरू किया गया है। पतंजलि , गोदरेज और 3 एफ कंपनियों ने किसानों के साथ मिलकर पाम के पौधे लगाने शुरु किए हैं। यह अभियान 12 अगस्त तक चलेगा ।
आंध्र प्रदेश, तेलांगना ,तमिलनाडु , ओडिशा , कर्नाटक, गोवा, असम , त्रिपुरा , नागालैंड ,मिजोरम और अरूणांचल प्रदेश में यह अभियान शुरू किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में 27 जुलाई से यह शुरू किया गया है जो 12 अगस्त तक चलेगा ।