लखनऊ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी और उनके मंत्री सत्यपाल सिंह पर हमला किया है।
मीडिया मे समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने के लिये, जारी हुयी नए पैनेलिस्ट की सूची
एक इंटरव्यू के दौरान पकौड़ा तलने को भी एक रोजगार के तौर पर सामने रखने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब पर अखिलेश यादव ने चुटकी ली है। अखिलेश ने कहा कि इस बयान के जरिए केंद्रीय मंत्री लोगों की सोच को अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं।
आज से शुरू हो गई महासेल, आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है सामान
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- “एक मंत्री जी कह रहे हैं वानर से मानव बनने का डार्विन का सिद्धांत गलत है क्योंकि पूर्वजों ने ऐसे परिवतर्न को होते हुए देखने की बात कभी नहीं की है। ऐसा कहकर वो देश की सोच को शायद इतनी अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं कि लोग पकौड़ा तलने के रोजगार को नौकरी के समकक्ष मानने से इंकार न करें।
एक मंत्री जी कह रहे हैं वानर से मानव बनने का डार्विन का सिद्धांत गलत है क्योंकि पूर्वजों ने ऐसे परिवतर्न को होते हुए देखने की बात कभी नहीं की है. ऐसा कहकर वो देश की सोच को शायद इतनी अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं कि लोग पकोड़ा तलने के रोजगार को नौकरी के समकक्ष मानने से इंकार न करें. pic.twitter.com/sYSh6b9Liw
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 21, 2018