Breaking News

पुंछ में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच सैनिक शहीद

जम्मू, जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मंगलवार को ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान पांच सैनिक उस समय शहीद हो गये जब उनका वाहन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया।

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, “पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सैनिक अपनी जान गंवा बैठे। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।”

व्हाइट नाइट कोर ने आगे कहा , “व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”