मास्को , रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने घोषणा की कि वह वर्ष 2018 का राष्ट्रपति चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे।
पुतिन ने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहाएष् यह एक स्व.नामांकन होगा। मुझे उम्मीद है कि देश के विकास को लेकर उनके विचारों से सहमत और उन पर विश्वास करने वाली राजनीतिक शक्तियां ;राजनीतिक दल और जन संगठनद्ध उनका समर्थन करेंगी।
निश्चित तौर पर मुझे इसकी पूरी उम्मीद है। पुतिन ने कहाएष् मुझे रूस की जनता का व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि रूस में मार्च 2018 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। पुतिन वर्ष 2012 में यूनाइटेड रसिया पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति का चुनाव जीते थे। पैसठ वर्षीय श्री पुतिन वर्ष 2000 से ही राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में रहे हैं।