Breaking News

पुलिस प्रशासन के साथ जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर भीड़ ने किया पथराव

संभल,  उत्तर प्रदेश के संभल में न्यायालय के आदेश पर जामा मस्जिद का दूसरी बार पुलिस प्रशासन के साथ सर्वे करने पहुंची टीम पर रविवार को भीड़ ने पथराव किया, जिस पर पुलिस ने लाठियां भांजकर और आंसू गैस के गोले छोड़कर हालत को काबू किया।

कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी एवं अन्य वादकारियों द्वारा संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताए जाने का दावा चंदौसी में स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने पर न्यायालय ने जामा मस्जिद का सर्वे कर रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल किए जाने के आदेश दिए थे तथा अगली सुनवाई के लिए उनतीस नवंबर की तारीख निर्धारित की थी।

न्यायालय के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव की टीम ने उन्नीस नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया था। रविवार को सुबह लगभग साढ़े छ: बजे टीम दोबारा जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद पर पहुंची।

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार सिंह आदि अधिकारी भी जामा मस्जिद पर पहुंच गए थे तथा भारी पुलिस बल भी जामा मस्जिद पर तैनात था। जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए टीम के जामा मस्जिद पर पहुंचने की सूचना पर मुस्लिम समाज की भीड़ भी जामा मस्जिद के पास पहुंच गई और भीड़ की तरफ से सुबह ही सुबह सर्वे करने पर आपत्ति करते हुए शोर शरावा किया जाने लगा, इसी दौरान भीड़ ने पथराव भी शुरू कर दिया।

शोर शराबा और पथराव को देखकर पुलिस ने भी बल प्रयोग दिया और आंसू गैस के गोले दागे, इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को मौके से पकड़ा भी। जामा मस्जिद की सुरक्षा न्यायालय के आदेश के बाद ही बढ़ा दी गई थी तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे लेकिन हालात को देखते हुए अब जामा मस्जिमद की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है । फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है तथा टीम जामा मस्जिद के अंदर सर्वे कर रही है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।