Breaking News

पूर्वांचल को एम्स की सौगात देंगे प्रधानमंत्री-केशव प्रसाद मौर्य

keshav_prasad_maurya_गोरखपुर, फर्टिलाइजर परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 जुलाई की रैली के लिए बुधवार को रैली स्थल पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और सांसद योगी आदित्यनाथ ने विधिवत भूमि पूजन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा और बसपा में भगदड़ मची हुई है। अगर भाजपा ने अपना दरवाजा खोल दिया तो इन दोनों पार्टियों में नेता नहीं बचेंगे। मुखिया लोग अकेले रह जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सांसद योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से ही फर्टिलाइजर शुरू होने का वर्षों से अधूरा सपना पूरा होने जा रहा है। साथ ही पूर्वांचल को एम्स की सौगात भी मिलने जा रही है। अगर सपा सरकार का वश चलता तो यह कार्य पूरा ही नहीं हो पाता। राज्य सरकार ने जिस तरह एम्स के लिए जमीन देने में हीलाहवाली की है, उससे उसका असली चेहरा सामने आ गया है। । पूर्वांचल की सभी 62 सीटों पर भाजपा कब्जा करेगी। प्रदेश में 265 प्लस नहीं 400 से अधिक सीटों का सपना पूरा करेंगे। मौर्य ने कहा कि सपा का विकास से कोई नाता नहीं है। यही वजह है कि केंद्र की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिस योजना में उप्र सरकार नोडल होती है, वह बाधित हो जाती है। उन्होंने कहा कि पीएम की रैली ऐसी होनी चाहिए जिसे देखकर प्रधानमंत्री खुद कहें कि यह अब तक की सबसे बड़ी रैली है। तभी हम सफल साबित होंगे। राज बब्बर को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उप्र में कोई आधार नहीं है। अगर राहुल गांधी भी अध्यक्ष बनें तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *