उत्तर प्रदेश के चर्चित डीजीपी रहे जगमोहन यादव के बेटे सिद्धार्थ यादव ने यूपी पीसीएस 2015 में टॉप किया है। सोमवार देर शाम यूपी पीसीएस 2015 का परिणाम घोषित हुआ।दो बहन व एक भाई में सबसे छोटे सिद्धार्थ ने कहा कि उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए वह उत्तर प्रदेश को अपनी कर्मभूमि बनाना चाहते हैं। दर्शन शास्त्र और समाज शास्त्र में गहरी रुचि रखने वाले सिद्धार्थ ने यूपी पीसीएस में तीसरे प्रयास में मंजिल पाई है। वर्ष 2013 में पीसीएस प्रि क्वालीफाई किए, 2014 में इंटरव्यू में छंट गए लेकिन सिद्धार्थ ने अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रीत कर रखा था और तीसरे प्रयास में उन्होंने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
27 वर्षीय सिद्धार्थ यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस है। वह आईएएस बनकर भारत माता की सेवा करना चाहते हैं। जौनपुर के तरवटी गांव के मूल निवासी सिद्धार्थ यादव ने लखनऊ के सिटी मांटेसरी से हाईस्कूल और आर्मी स्कूल से इंटर करने के बाद मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी इलाहाबाद से ग्रेजुएशन किया है।