नयी दिल्ली, भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हरभजन ने कहा है कि वे लोग जो हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं वे खुद की जल्दी से जल्दी जांच करवा लें।
हरभजन ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा करते हुए कहा , ‘मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे लक्षण हल्के हैं। मैंने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन सब लोगों जो मेरे संपर्क में आए हैं वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवा लें। कृप्या सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।’
हरभजन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। वह दुनिया के चोटी के स्पिनर्स में शामिल रहे हैं। हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 103 मैच में 32.46 के औसत से 417 विकेट लिए हैं। हरभजन टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय हैं। जालंधर में जन्मे क्रिकेटर ने 367 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 711 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3,569 रन भी बनाए। हरभजन सिंह 2007 टी 20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे।