अयोध्या, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सरयू सलिला की आरती में शामिल होकर पूजा पाठ किया।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिजनों सहित अस्सी सदस्यों के साथ अयोध्या में सरयू सलिला की आरती में शामिल होकर पूजा-पाठ किया। पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद, सुपुत्री स्वाति कोविंद व अपने अन्य रिश्तेदारों के संग तय कार्यक्रम के अनुसार वंदेभारत ट्रेन से सीधे अयोध्या आये। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सडक़ मार्ग द्वारा भगवान ऋषभदेव दिगम्बर जैन मंदिर, रायगंज अयोध्या पहुंचे। दिगम्बर जैन मंदिर में पूर्व राष्ट्रपति एवं उनके परिजनों व रिश्तेदारों का भव्य स्वागत किया गया।
पूर्व राष्ट्रपति के साथ करीब अस्सी लोग आये हैं जिसमें उनकी धर्मपत्नी सविता कोविंद, सुपुत्री स्वाति कोविंद व अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। सभी लोगों संग आंजनेय सेवा संस्थान की आरती में शामिल हुए वहां उन्होंने सरयू मैया का दर्शन-पूजन कर भव्य आरती उतारी।
उसके बाद वहां बजरंग बली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर गये और मत्था टेका। जैन तीर्थांकर भगवान ऋषभदेव के दर्शन एवं साध्वी गणिनीप्रमुख ज्ञानमती माता से आध्यात्मिक चर्चा व सत्संग करने के लिये भी कहा। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति कोविंद एक श्रद्धालु के रूप में मध्यांह भगवान ऋषभदेव, दिगम्बर जैन मंदिर रायगंज पहुंचे। उनका वहां भव्य स्वागत किया गया। मुख्य रूप से जैन मंदिर के अध्यक्ष पीठाधीश रविन्द्र कीर्ति, स्वामी और कमेटी के समस्त पदाधिकारी सम्मिलित हुए।
रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन एवं प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर का पूजन करने के बाद अयोध्या से कानपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। अयोध्या के जैन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।