Breaking News

पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे बने मुंबई के कोच

मुंबई, पूर्व टेस्ट विकेटकीपर समीर दिघे को आज मुंबई रणजी ट्राफी टीम का अगले सत्र के लिये नया कोच नियुक्त किया गया। मुंबई क्रिकेट संघ ने  कहा, समीर दिघे को 2017-18 सत्र के लिये मुंबई रणजी टीम का नियुक्त किया गया है। दीघे और एक अन्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर प्रवीण आमरे पिछले सत्र के कोच चंद्रकांत पंडित की जगह संभालने की दौड़ में थे।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में एमसीए की क्रिकेट सुधार समति ने आज बैठक में 48 वर्षीय दिघे की नियुक्ति पर फैसला किया। दिघे को शीर्ष स्तर पर कोचिंग का पिछला कोई अनुभव नहीं है, उन्होंने देश के लिये 2000 से 2001 के बीच छह टेस्ट और 23 वनडे खेले हैं।दिघे ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने इस जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण भी करार किया।