Breaking News

पूर्व BJP सांसद चिन्मयानंद को लगा झटका….

नई दिल्ली,उच्चतम न्यायालय ने शाहजहांपुर यौन शौषण मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एस आई टी) गठित करने का सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया।

यह मामला भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का है। एक विधि छात्रा ने स्वामी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सम्पूर्ण जांच की निगरानी के लिए कहा। न्यायालय ने पीड़ित छात्रा को सुरक्षा मुहैया कराने का राज्य सरकार को आदेश भी दिया।

शीर्ष अदालत ने साफ किया कि अपनी तरफ से आरोपों को लेकर वह कोई राय व्यक्त नहीं कर रहा। पीठ ने कहा कि विशेष जांच दल लड़की के घरवालों की ओर से दर्ज प्राथमिकी और लड़की पर उगाही को लेकर दर्ज प्राथमिकी दोनों की जांच करेगी।

न्यायालय ने राज्य सरकार को यह भी आदेश दिया कि वह लड़की को एलएलएम की पढ़ाई पूरी करने के लिए दूसरे कॉलेज में शिफ्ट करे।