नई दिल्ली, केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के नतीजे समय पर घोषित होंगे। जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, सीबीएसई के नतीजे समय पर घोषित होंगे। सीबीएसई जल्द ही तारीखों का ऐलान कर देगी। अदालत के आदेश को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, सभी के साथ न्याय होगा।
जावड़ेकर का बयान दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सीबीएसई को यह निर्देश दिए जाने के बाद आया है कि वह इस साल अपनी मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म न करे। न्यायालय के अनुसार, सीबीएसई ने इस नीति को खत्म करने का फैसला परीक्षाएं हो जाने के बाद लिया। इसी आधार पर न्यायालय ने बोर्ड को यह निर्देश दिया है।
न्यायालय का यह निर्देश एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद आया, जिसमें कहा गया है कि इस नीति को इस साल खत्म नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे 12वीं के छात्रों के परीक्षा परिणाम प्रभावित होंगे, जिन्होंने विदेशों में दाखिले के लिए आवेदन दिया है। यह याचिका एक अभिभावक और एक वकील की ओर से दायर की गई, जिसमें कहा गया है कि नीति को बदलने का निर्णय एक अधिसूचना जारी कर किया गया। अधिसूचना परीक्षा समाप्त होने के बाद जारी की गई और इसलिए इससे छात्रों पर गहरा असर पड़ेगा।