कानपुर, लखनऊ और कानपुर रोजाना अपडाउन करने वाले यात्रियों के लिए सबसे अहम मानी जाने वाली प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन 27 दिन नहीं चलेगी। वर्षों पुराने गंगापुल की मरम्मत के चलते रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को यह फैसला लिया है। बताते चले कि प्रतापगढ़ कानपुर इंटरसिटी ट्रेन से प्रतिदिन हजारो यात्री लखनऊ से कानपुर के बीच का सफर करते है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस ट्रेन का सुबह दस बजे कानपुर पहुंचने और शाम साढ़े पांच कानपुर से छूटने का समय है। ड्यूटी समय के अनुसार यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बहुत अहम मानी जाती है जो रोजाना कानपुर से लखनऊ अपडाउन करते है। इसी के चलते यह ट्रेन दैनिक यात्रियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण भी है।
इंटरसिटी प्रतापगढ़ से अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, उन्नाव होकर कानपुर आती और जाती है। 27 दिन इस इसके न चलने से यात्रियों को काफी परेशानी होगी। यह परेशानी इसलिए हो रही है क्योकि शुक्लागंज का गंगापूल काफी पुराना होने के चलते जर्जर हो चुका है। इस पूल पर राजधानी से लेकर शताब्दी ट्रेन तक गुजरती है। रेलवे बोर्ड ने इस पूल की मरम्मत के लिए 27 दिन के लिए कई ट्रेनों को रोकी गई है। जिसमें प्रतापगढ़ इंटरसिटी अहम ट्रेन है। रेलवे बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि दीपावली के त्योहार के चलते पूल की मरम्मत का काम रोक दिया गया है। लेकिन 11 नवंबर से 27 दिसम्बर गंगापुल की मरम्मत का काम किया जायेगा। जिसके लिए कई ट्रेनों के रुटो में परिवर्तन भी किया जायेगा।