Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा

हिरोशिमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन में अन्य नेताओं के साथ शांति स्मारक संग्रहालय का दौरा किया।

प्रधानमंत्री  मोदी ने संग्रहालय में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी नेताओं ने परमाणु बम के पीड़ितों के लिए बने स्मारक पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये।

बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज सुबह हिरोशिमा में शांति स्मारक संग्रहालय और हिरोशिमा शांति स्मारक पार्क गया।”

यह स्मारक एवं संग्रहालय द्वितीय विश्व युद्ध में छह अगस्त 1945 में हिरोशिमा पर परमाणु बम हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में बनाया गया है। यह संग्रहालय फरवरी 1951 में बनना शुरू हुआ था और हमले के ठीक 10 वर्ष के बाद छह अगस्त 1955 में इसे जनता के लिये खोला गया था।