प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन रवाना

pmप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह तीन दिन के ब्रिटेन दौरे पर रवाना हो गए. दौरे से भारत को कई उम्मीदें हैं. प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन जाने से पहले ट्वीट कर भी इस बात पर जोर दिया कि दौरे से आर्थिक संबंधों पर असर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने भारत में निवेश आने की भी बात कही. इस दौरे से पीएम के सपने मेक इन इंडिया को भी पंख लगने की उम्मीद है.
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री, ब्रिटिश पार्लियामेंट को संबोधित करेंगे, ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरून और प्रधानमंत्री ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के बाद दोनों एक जॉइंट प्रेस कॉफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर को लंदन के वेंबले स्टेडियम में 60, 000 भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. मोदी इस बार किस तरह भाषण देते हैं ये भी दिलचस्प होगा क्योंकि भारत में लगातार उन पर हमले हो रहे हैं और हाल ही में एनडीए बिहार चुनाव भी हारी है. ऐसे में पीएम मोदी किस तरह से अपनी बात विदेश में रखते हैं इस पर सबकी नजर होगी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लंदन के पार्लियामेंट स्‍क्‍वायर स्थित महात्‍मा गांधी की मूर्ति पर पुष्‍प चढ़ाएंगे. प्रधानमंत्री का डॉक्‍टर भीमराव अंबेडकर म्‍यूजियम जाने का भी कार्यक्रम है.इसके अलावा मोदी दोनों देशों के बीच व्यापर को बढ़ाने के लिए कई समझौते पर हस्ताक्षर भी करेंगे. दोनों देशों के बीच 8-12 बिलियन पाउंड्स का समझौता हो सकता है.अपने इस मुलाकात के दौरान मोदी कोहिनूर हीरे के मुद्दे को भी उठा सकते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com