प्रधानमंत्री ने सोनिया समेत विभिन्न नेताओं का हलचाल पूछा

नई दिल्ली, बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय पर सरकार को घेरने की विपक्ष की पहल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पक्ष एवं विपक्ष के विभिन्न नेताओं के पास जाकर उनका हालचाल पूछा। आज लोकसभा की बैठक शुरू होने से कुछ पहले पहले प्रधानमंत्री सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रामविलास पासवान, अशोक गजपति राजू समेत भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं से मिले। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार के साथ विपक्षी सदस्यों के सीट की ओर बढ़े और कुछ पल तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय, कल्याण बनर्जी से बातचीत की और हालचाल पूछा। मोदी ने अन्नाद्रमुक नेता एवं लोकसभा उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई से बात की और फिर लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले। गृह मंत्री राजनाथ सिंह को सोनिया गांधी से कुछ देर बात करते देखा गया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार और संसदीय कार्य राज्य मंत्री एसएस अहलुवालिया को तृणमूल नेताओं से भी बातचीत करते देखा गया। तृणमूल कांग्रेस 500 और 1000 रूपये के नोटों को अमान्य करने की प्रधानमंत्री की घोषणा का विरोध कर रही है। सदन दिन भर के लिए स्थगित किये जाने के बाद भाजपा सदस्यों को प्रधानमंत्री से बात करते देखा गया।