इलाहाबाद, प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के निर्णय पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है। मोदी ने 13.6 प्रतिशत मुद्राओं के भरोसे भारत को बर्बादी के मुहाने पर खड़ा किया है। प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि विश्व के आर्थिक इतिहास को बिना समझे ही मोदी ने 86.4 प्रतिशत प्रचलित भारतीय मुद्रा को रोककर 125 करोड़ भारतीयों के सामने संकट पैदा किया है। सभी के सामने जीवन-यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मोदी ने भारत की अर्थ व्यवस्था को तबाही व बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया। उक्त बातें प्रमोद तिवारी सांसद, राज्य सभा ने सोमवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि एटीएम मशीनों को भी दो हजार रूपये के लिए तैयार नहीं किया गया, जिससे एटीएम कुछ दिनों के लिए बंद हो गये और मात्र 13.6 प्रतिशत मुद्राओं के भरोसे भारत को तबाही व बर्बादी पर ला दिया। उन्होंने आगे कहा कि क्या काला धन और तस्करों को नोट बदलने के लिए किसी ने देखा, यह अलग बात है कि जनता जरूर परेशान हुई। कहा कि यदि कालाधन व तस्करी पर रोक लगानी थी तो उसके लिए कानून बनाकर रोक लगानी चाहिए थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री से निवेदन करना चाहता हूं कि वे अपना नाम पं. जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इन्दिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी एवं अटल बिहारी बाजपेयी के नक्शे कदम पर चलते हुए दर्ज करायें। अंत में सोनिया गांधी आदि के इलाहाबाद आने की चर्चा पर पूछे जाने पर बताया कि यह उनके फाउण्डेशन का कार्यक्रम है।