प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन आमंत्रित

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन आमंत्रित किए गये हैं। यह देश भर के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। सभी नामांकन आधिकारिक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाने चाहिए।
मंत्रालय के अनुसार नामांकन पांच से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए है। कोई भी व्यक्ति या संस्था असाधारण उपलब्धियों वाले बच्चों को पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकती है। बच्चे स्व-नामांकन भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए, अपना प्रथम नाम, अंतिम नाम, जन्म तिथि, आवेदक का प्रकार- व्यक्तिगत या संगठन, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर आदि जैसे विवरण पोर्टल पर पंजीकृत कराने होंगे।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार उन किशोरों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने छह श्रेणियों साहस, समाज सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति, तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।