Breaking News

प्रमोद चौधरी सहित 17 विभूतियां , इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड से हुयी सम्मानित

pramod-1

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ, लखनऊ के नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन प्रमोद चौधरी आज इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड से सम्मानित किये गये। यह अवार्ड शुक्रवार को नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन की ओर से राजधानी के एक होटल में आयोजित समारोह में दिया गया।

लखनऊ के नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन प्रमोद चौधरी, हाल ही मे, उ प्र सरकार दूवारा यश भारतीय सम्मान से भी नवाजे गये हैं। भारत सरकार के राष्ट्रपति पदक विजेता प्रमोद चौधरी की  सामाजिक कार्यों मे विशेष रूचि है। सिविल डिफेंस के सदस्यों  और अाफिसर्स ने चीफ वार्डेन प्रमोद चौधरी को सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन की ओर से उल्लेखनीय सामाजिक कार्य करने वाली एवं यशभारती से सम्मानित कुल 17 विभूतियों को इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसमे पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले आजमगढ़ के डीएम सुहास एलवाई, केजीएमयू के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. अब्बास रजा नैय्यर, प्रख्यात कवि अनवर जलालपुरी व सर्वेश अस्थाना, संस्कृतिकर्मी नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला, प्रो. शारिब रुदौलवी, लेखिका सबीहा अनवर, पद्मश्री डॉ. मंसूर हसन, समाजसेवी अमर हबीबुल्ला, शिक्षाविद् डॉ. कमर रहमान, पीजीआई के निदेशक प्रो. राकेश कपूर, खेल प्रशासक आनन्देश्वर पाण्डेय, बाडी बिल्डर वसी खान, समाजसेवी प्रमोद चौधरी एवं पीजीआई के जनसम्पर्क अधिकारी आशुतोष सोती को इत्तेहाद-ए-मिल्लत अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया।

नेशनल इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी, प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना जहीर अहमद इफ्तिखारी, प्रसिद्ध शिक्षा केन्द्र नदवा कालेज के प्रिंसिपल मौलाना डॉ. सईद-उर-रहमान आजमी नदवी, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी व बिशप डॉ. आरसी शेत ने विभूतियों को अवार्ड प्रदान किया ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *