Breaking News

प्लेन मे मिलेगा फ्री वाई-फाई और फोन करने की सुविधा

Air India planeनई दिल्ली,   जल्द ही हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने वाले यात्रियों को प्लेन के अन्दर वाईफाई  की सुविधा मिलेगी। अभी तक यात्रियों को भारतीय सीमा में वाई-फाई और फोन करने की इजाजत नहीं है।

सिविल एवियेशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने बताया कि हो सकता है आने वाले 10 दिन के अंदर ही प्लेन के अंदर वाई-फाई सुविधा के बारे में घोषणा कर दी जाए। उन्होंने यह जानकारी एयर पैसेंजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सिलवर जुबली सेलिब्रेशन के कार्यक्रम में दी।

इस समय यात्रियों को भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। पैसेंजर्स अभी प्लेन के टेकऑफ से पहले और लैंडिंग के बाद ही फोन और वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। पैसेंजर्स को यात्रा के दौरान अपना फोन स्विच ऑफ करके या फिर फ्लाइट मोड पर रखना होता है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *