Breaking News

फर्जी पासपोर्ट मामले में डॉन छोटा राजन व 3 अन्य दोषी करार

नई दिल्ली,  फर्जी पासपोर्ट केस में अंडवर्ल्ड डाउन राजेन्द्र सदाशिव निखिलजे उर्फ छोटा राजन और अन्य को दोषी करार दिया गया है। केन्द्रीय जांच अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार गोयल ने उन्हें फर्जी पासपोर्ट रखने के मामले में दोषी पाया।

अदालत ने पिछले साल आठ जून को छोटा राजन और तत्कालीन पासपोर्ट ऑफिसर जयश्री दत्तात्रेय रहाते, दीपक नटवरलाल शाह और ललिथा लक्ष्मणन के खिलाफ आपराधिक साजिश, ठगी और कागजात में फर्जीवाड़े को लेकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आरोप तय किए थे।

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि छोटा राजन साल 1988-99 में बेंगलुरू से रहाते, शाह और लक्ष्मणन के साथ मिलकर मोहन कुमार के नाम पर फर्जी हासिल किया था। राजन के ऊपर हत्या, फिरौती, तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी समेत 85 मामले चल रहे हैं। ये सभी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और सीबीआई के पास दर्ज है।