फिर आंधी और भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
April 22, 2019
नई दिल्ली, एक बार फिर अंधड़ की दस्तक हो रही है। इस बार 24 और 25 अप्रेल को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधियां चलने की चेतावनी दी गई है।
वहीं अजमेर में दिनभर तेज धूप और गर्मी के बाद रविवार शाम मौसम पलट गया। शहर के इलाकों में तेज हवा संग फुहारें गिरी। मौसम में हल्की ठंडक हो गई। उधर अधिकतम तापमान बढ़ता हुआ 39.0 डिग्री पर पहुंच गया। इसमें पिछले चार दिन में 10.6 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है।
मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार 23 अप्रेल को बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर में लू चलने की चेतावनी दी है। इसके बाद लगातार 24 और 25 को पश्विमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चुरू और पूर्वी राजस्थान के अजमेर, झुंझूनू सीकर में 50 किमी रफ्तार से तेज धूंल भरी आंधियां और बारिश की चेतावनी दी है।