नई दिल्ली,अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान के नदी में गिरने का खबर है. बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है। विमान में 136 लोग मौजूद थे। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
यह घटना शुक्रवार रात नौ बजकर 40 मिनट पर घटी जब विमान क्यूबा से आ रहा था। तभी लैंडिंग के समय रनवे से फिसलकर वह सेंट जॉन नदी में गिर गया। घटनास्थल पर बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। जैक्सनविले के पुलिस कार्यालय का कहना है कि सभी व्यक्ति जिंदा और सही सलामत हैं। वहीं जैक्सनविले के मेयर लेनी करी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दमकल और राहतकर्मी इस समय घटनास्थल पर मौजूद हैं।
घटना के बाद क्रू ने विमान के ईंधन को पानी में जाने से रोका। जैक्सनविले पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ‘विमान पानी में डूबा नहीं था। सभी व्यक्ति जिंदा है।’ उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें जारी की है जिसमें दिख रहा है कि विमान मियामी एयरलाइंस का है और वह पानी में खड़ा है। मियामी एयर इंटरनेशनल एक चार्टर एयरलाइन है जो बोइंग 737-800 का संचालन करता है। एयरलाइन के प्रतिनिधियों ने अभी इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बोइंग के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी इस घटना के बारे में जानती है और वह इसे लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है।