फिल्म पद्मावत के बाद, अब इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू
February 6, 2018
जयपुर, फिल्म पद्मावत का विवाद थम नहीं रहा है और इस बीच एक और फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इन दिनों इसका फिल्मांकन राजस्थान में हो रहा है। मणिकर्णिका फिल्म की शूटिंग मलसीसर , झुंझनूं और जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में हुई है।
सर्व ब्राह्मण महासभा ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश में फिल्म की शूटिंग रोकने का आश्वासन यदि तीन दिन नहीं दिया गया तो इसके विरोध में महासभा सड़कों पर उतरेगी। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि फिल्म मणिकर्णिका में फिल्म निर्माता इतिहास को गलत ढंग से पेश कर रहे है। फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और विदेशी व्यक्ति के बीच एक रोमांटिक दृश्य फिल्माया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि यह फिल्म जयश्री मिश्रा द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर लिखी गई पुस्तक पर आधारित है। सर्व ब्राहमण महासभा ने राजस्थान के राज्यपाल, गृहमंत्री को पत्र लिखकर फिल्म की प्रदेश में हो रहीं शूटिंग को रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता को महासभा ने इस बारे में पत्र भी लिखा लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया।