फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” का ट्रेलर जारी करने पर, बोले अभिनेता विवेक ओबेरॉय
March 20, 2019
मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि वह एक संतुलन रखने वाले व्यक्ति हैं और प्रधानमंत्री के समर्थकों और आलोचकों दोनों का सम्मान करते हैं।
अपनी फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” का ट्रेलर जारी करने के मौके पर विवेक ने कहा कि वह राजनीतिक झुकाव के मामले में “अतिवादी” व्यक्ति नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मैं अतिवादी प्रवृत्ति का व्यक्ति नहीं हूं। मैं संतुलन रखने वाला व्यक्ति हूं। मैं भक्तों और आलोचकों की आलोचना की प्रशंसा करता हूं। फिल्म “पीएम नरेंद्र मोदी” 12 अप्रैल को पर्दे पर आ रही है।