फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शूटिंग गुजरात में
February 9, 2019
भुजए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित इसी नाम की फिल्म ;प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीद्ध की शूटिंग उनके गृहराज्य गुजरात के कच्छ के मुख्यालय शहर भुज में आज हुई।
मेरी कोम और सबरजीत जैसी फिल्मे बना चुके जानेमाने निर्देशक ओमंगकुमार बी इसका निर्देशन कर रहे हैं जबकि अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इससे पहले कच्छ के रन क्षेत्र के धोरडो और कछ अन्य स्थानों पर हुई थी।
आज यहां प्राग महल में इसकी शूटिंग की गयी। इस दौरान कलाकारों की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी। इसके बाद इसकी शूटिंग अहमदाबाद तथा श्री मोदी की जन्मस्थली वडनगर समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी होने की संभावना है।