मुंबई, बॉलीवुड के लव-बर्ड्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को एक बार फिर खुल्लम-खुल्ला प्यार करते देखा गया। मौका था मदारी की स्क्रीनिंग का। मदारी की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचे। इरफान खान की फिल्म को सपोर्ट करने आई इस जोड़ी की स्पेशल केमिस्ट्री थिएटर के बाहर देखने को मिली। दोनों ने कैमरा के लिए जमकर पोज दिए। फिल्म देखने के बाद अपनी लेडीलव दीपिका को सी-ऑफ करने रणवीर उनकी गाड़ी तक पहुंचे। यहां दीपिका ने उन्हें किस कर बॉय कहा। दीपिका-रणवीर के अलावा नील नितिन मुकेश, रागिनी खन्ना, अनुष्का रंजन ने इस फिल्म को एन्जॉय किया।