मुंबई, चीनी की स्टॉक लबालब होने के बावजूद भी चीनी के दाम महंगी होने की उम्मीद है। इसका कारण ये है की आपकी चाय की प्याली को सटोरियों की नजर लग गई है। आशंका तो ये भी है अभी 45 रुपए किलो बिक रही चीनी फरवरी आते-आते 50 रुपए किलो हो जाएगी। चीनी सात साल की ऊंचाई पर चली गई है। पिछले महीने रिटेल में 40 रुपए किलो बिकने वाली चीनी अब 45 रुपए किलो बिक रही है।
नोटबंदी से दाल से लेकर सब्जियां तक सस्ती हुई हैं, लेकिन चीनी महंगी हो गई है। जानकार मान रहे हैं कि फरवरी के बाद चीनी की कीमतों में और तेजी आ सकती है। देश में इस साल करीब 230 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है। पिछले साल का करीब 70 लाख टन बकाया स्टॉक है। ऐसे में खपत के मुकाबले चीनी की मौजूदगी पर्याप्त है।
सरकार भी इसी आंकड़े का दावा कर रही है। लेकिन अगले साल स्टॉक कम रहने की आशंका को लेकर बाजार में जमकर सट्टेबाजी हो रही है। दूसरी ओर पांच राज्यों में चुनाव का बिगुल भी बज चुका है, ऐसे में सटोरिए मार्च तक छुट्टा माहौल देख रहे हैं। हालांकि सेबी ने वायदा में 50 फीसदी का भारी भरकम मार्जिन लगाकर सख्त संकेत जरूर दे दिया है।