Breaking News

फीफा के प्रतिबंध की धमकी के बावजूद विवादित जर्सी पहनेंगे इंग्लैंड-स्कॉटलैंड

fiलंदन,  युद्ध में मारे गए लोगों की याद में जर्सी पर अफीम के फूल के फोटो के चलते इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को फीफा के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। दोनों पड़ोसी देश 11 नवंबर को विश्व कप क्वालीफायर के लिए भिड़ेंगे। यह दिन ब्रिटेन में पहले विश्व युद्ध में मारे गए लोगों की याद में स्मारक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसीलिए दोनों देशों के संघों ने फीफा से जर्सी पर अफीम फूल के फोटो के लिए इजाजत मांगी थी। फीफा के नियमों के मुताबिक, आधिकारिक यूनीफॉर्म और उपकरणों पर किसी राजनीतिक, धार्मिक, व्यक्तिगत या व्यावसायिक संदेश की इजाजत नहीं है। फीफा के बैन की धमकी के बावजूद इन दोनों देशों के फुटबॉल क्लब ने कहा है कि उनके खिलाड़ी विवादित जर्सी के साथ ही मैच खेलेंगे। उधर, फीफा के अधिकारी दुनिया भर के समाचार चैनलों को दिए इंटरव्यू में कह रहे हैं कि किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है। ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने फीफा के इस नियम को बकवास बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *