ब्यूनस आयर्स, अर्जेटीना ने भले ही चिली के खिलाफ 2018 विश्व कप क्वालीफायर का जरूरी मैच जीत लिया हो लेकिन मीडिया ने इस जीत को फुटबाल और रणनीति को परे रखकर हासिल की गई जीत बताते हुए इसकी आलोचना की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अर्जेटीनी समाचार-पत्र ला नेशन ने अपने पहले पन्ने पर लियोनेल मेसी की तस्वीर के साथ लिखा है, जीत ही सब कुछ थी, खेल नहीं।
मेसी ने गुरुवार को खेले गए मैच में पेनाल्टी पर गोल मारकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अखबार ने लिखा है, मैच से पहले टीम के कोच इगाडरे बाउजा ने कहा था कि अर्जेटीना को किसी भी तरह से मैच जीतना है और यही हुआ। टीम ने अपनी बुरी छाप छोड़ी। अखबार ओले ने लिखा है, हम तीन अंक के लिए खेले।
क्लारीन ने भी टीम की जीत का आलोचना की है और कहा है, अर्जेटीना बिना फुटबाल के जीता, लेकिन क्लासीफिकेशन में आ गया। उसने मेसी की पेनाल्टी को विवादास्पद बताया है। दक्षिण अमेरिका ग्रुप के क्वालीफायर में ब्राजील की टीम 30 अंक के साथ शीर्ष पर है। उसके बाद उरुग्वे 23 अंकों के साथ दूसरे और अर्जेटीना 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अमेरिका ग्रुप से चार टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।