फॉर्चून की सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं में मैरी बारा पहले और इंदिरा नूयी दूसरे नंबर पर

indira-nooyi_650x400_51460200049न्‍यूयॉर्क, पेप्सीको की सीईओ तथा चेयरमैन इंदिरा नूयी को फॉर्चून की 51 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं की सूची में जगह मिली है. वह इस सूची में एकमात्र भारतीय मूल की महिला हैं. जनरल मोटर्स की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा चेयरमैन मैरी बारा पहले पायदान पर हैं.नूयी सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

इंदिरा नूयी वर्ष 2015 में भी इसी पायदान पर थीं जबकि 2014 में वह तीसरे पायदान पर थीं. सूची में प्रमुख कंपनियों के 22 सीईओ तथा आला अफसर हैं. इस साल की सूची में नौ ऐसी महिलाएं हैं जो पहली बार सूची में शामिल हुई हैं.

लगातार 10 साल से सीईओ का कार्यभार संभाल रही नूयी के बारे में फॉर्चून ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे लगे कि वह धीमी पड़ रही हैं. पिछले एक साल में पेप्सीको का बाजार पूंजीकरण 18 प्रतिशत बढ़कर 155 अरब डॉलर हो गया. यह स्थिति तब है जब अंतरराष्ट्रीय उतार-चढ़ाव से 2015 की कमाई प्रभावित हुई. पेप्सीको की 2015 में बिक्री पांच प्रतिशत घटी है जबकि उसका लाभ 13 प्रतिशत घटा.

मैरी बारा ने फॉर्चून की सबसे शक्तिशाली महिला का तमगा इस वर्ष भी बरकरार रखा है. एक वर्ष के दौरान वाहन कंपनी की आय सुधरकर 152.4 अरब डॉलर हो गई.

Related Articles

Back to top button