ढाका, बंगलादेश के पूर्व कप्तान और मौजूदा बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी)के निदेशक खालिद महमूद कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल वह अपने घर में आइसोलेशन में हैं।
49 वर्षीय महमूद बंगलादेश के हाल के श्रीलंका के टेस्ट दौरे में टीम निदेशक थे और उन्हें यह भूमिका श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी निभानी थी। वह ढाका प्रीमियर लीग में भी कोच हैं जो 31 मई से शुरू होना है।
श्रीलंका से लौटने के बाद महमूद दो बार नेगेटिव पाए गए थे लेकिन हाल में उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बंगलादेश की टीम ने ईद की छुट्टी के बाद 18 मई को अपनी ट्रेनिंग शुरु की थी लेकिन महमूद टीम के साथ नहीं जुड़े थे।
बंगलादेश में पिछले 24 घंटों में 1504 नए कोविड 19 मामले आये हैं और 26 लोगों की मौत हुई है
बंगलादेश के तीसरे टेस्ट कप्तान महमूद ने अपने देश के लिए 12 टेस्ट और 77 वनडे खेले हैं। वह बीसीबी में 2013 से निदेशक हैं।