बठिंडा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बठिंडा में एम्स कॉलेज की आधारशिला रखी। एक हजार करोड़ रुपए की लागत से यह एम्स बनाया जाएगा। यह अस्पताल 175 एकड़ में फैला होगा। एम्स से बठिंडा के साथ ही डबवाली क्षेत्र के लोगों को भी काफी आसानी होगी। इसकेे पहले पंजाब के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे प्रधानमंत्री का पंजाब केे राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने बुके देकर स्वागत किया। बठिंडा में एम्स की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री श्री आनंदपुर साबिह में श्री गुरूगोबिंद सिंह जी 350वें जन्मदिवस पर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई प्रकार के राजनीतिक संदेश भी दिये जा सकते हैं।