खड़गपुर , सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने आज कहा कि भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था में जल्द ही वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरेगा और भारतीय कंपनियां दुनियां की किसी कंपनी के साथ प्रतिस्पर्द्धा में होंगी।
आईआईटी, खड़गपुर के छात्रों के साथ एक परिचर्चा के दौरान श्री पिचाई ने कहाकि ष्देश में तेजी से बढ़ते डिजिटल बाजार के मद्देनजर भारत के पास विशाल संभावनाएं हैं।ष् इसी संस्थान से अपनी पढ़ाई करने वाले श्री पिचाई यहां के छात्रों के साथ संवाद के दौरान कुछ भावुक हो गये। उन्होंने डिजिटल अनलॉक कार्यक्रम की भी घोषणा की जिसके तहत छोटे तथा मध्यम उद्यमियों की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आने में मदद की जायेगी ।
उन्होंने कहाएष्भारतीय कंपनियों को अब बड़े लक्ष्य बनाने चाहिये। मुझे विश्वास है कि आप जल्द ही बड़ी वैश्विक नवाचारी कंपनियों में कुछ भारतीय कंपनियों को देखेंगे। गूगल भारत को ध्यान में रखकर ऐसे उत्पाद पेश करने की दिशा में काम कर रही है जिन्हें बाद में वैश्विक स्तर पर भी ले जाया जा सके। भारत में क्षमता है और उसका बाजार विकासशील है। एक मात्र समस्या स्मार्टफोनों की कमी तथा खराब कनेक्टिविटी की है।ष्
श्री पिचाई ने कहाएष्भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को किसी एक सेक्टर पर फोकस करने की बजाय अपना लक्ष्य
बड़ा करना होगा। मुझे लगता है कि आने वाले समय में दुनिया की बड़ी आईटी कंपनियां भारत से होंगी।ष् गूगल में जारी अनुसंधान एवं विकास के बारे में उन्होंने कहाए ष्फिलहाल हम मशीन लर्निंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। मशीन लर्निंग के क्षेत्र में तरक्की से कई क्षेत्रों में बड़ा बदलाव आ सकता है।ष्