नई दिल्ली, देशभर के शिक्षा मंत्रियों की 25 अक्टूबर को राजधानी में होने वाली बैठक के दौरान 9वीं तक फेल नहीं करने की नीति को खत्म करने पर सहमति बनाने की कोशिश होगी। शिक्षा मंत्रियों की यह बैठक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में होगी। इसके लागू होने के कुछ ही वर्षो में यहां शिकायत मिलने लगी कि बच्चो में कक्षा के अनुकूल जानकारी नहीं है और उनके सीखने के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। कहा जा रहा है कि इस पालिसी के लागू होने से छात्र और अभिभावक दोनों सुस्त हो गए जिससे सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में गिरावट आई है। इसके विरोध में यह भी कहा जा रहा है कि यह नीति अच्छे और बुरे छात्र के बीच में फर्क नहीं करती है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी इस नीति का विरोध करती रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इस संबंध में अनुरोध किया है।