बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे रविवार को एक ही गांव मे तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीजो की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट कोयलर गांव के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में अब पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढकर 67 हो गई है। उन्होने बताया कि अच्छी बात यह रही कि कोरोना से 52 लोग ठीक हो चुके है। अभी जिले में कोरोना एक्टिव मरीजो की संख्या 13 है। इनमें 11 मरीज एल-1 हास्पिटल मे भर्ती है जबकि एल-2 और एल-3 हास्पिटल में एक-एक मरीज का उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले मे अब तक 8011 व्यक्तियो का सैंपल जाँच के लिए भेजा जा चुके है। इनमे 6952 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि आज 355 लोगो का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।