ग्रेटर नोएडा ,बहुजन समाज पार्टी ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में अभी से लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. पार्टी ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया है.
2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बीएसपी ने गौतमबुद्ध नगर से बिगुल फूंक दिया है. यहां एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी के वेस्ट यूपी प्रभारी समसुद्दीन राइन ने कांग्रेस छोड़कर आए वीरेंद्र डाढ़ा को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का प्रत्याशी घोषित कर दिया. वीरेंद्र के भाई नरेंद्र भाटी को बीएसपी पहले ही दादरी विधानसभा का प्रभारी घोषित कर चुकी है. इसके साथ ही सपा, कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए 35 से अधिक नेता अपने समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हो गए.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वीरेंद्र डाढ़ा को बधाई दी. सभा में समसुद्दीन राइन ने कहा देश व प्रदेश में झूठे वादे करने वाले लोगों की सरकार चल रही है. बसपा सरकार में प्रदेश में अमन-चैन व्याप्त था. सपा की सरकार में प्रदेश में गुंडाराज व भाजपा सरकार में दंगा राज चलता है. आरोप लगाया कि ईवीएम मशीन के सहारे भाजपा सरकार बना रही है.
ईवीएम के सहारे मेयर के चुनाव में भाजपा ने 80 फीसद सीटों पर जीत दर्ज की। नगर पंचायत व नगर पालिका चुनाव में बैलेट से चुनाव हुए जिसमें भाजपा को मुंह की खानी पड़ी. प्रत्याशी बनाए जाने पर वीरेंद्र डाढ़ा ने बसपा सुप्रीमो मायावती का आभार जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जीत के रूप में उन्हें उपहार दिया जाएगा. इस अवसर पर दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं ने भी बसपा की सदस्यता ली.