अजमेर, राजस्थान के अजमेर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थानीय इकाई ने राज्य में कमजोर एवं दलित वर्ग पर अत्याचार के खिलाफ आज प्रदर्शन कर सरकार से इसे रोकने की मांग की।
बसपा अजमेर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता झंडे बैनर लेकर जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए दलित समाज पर अत्याचारों को रोकने की मांग की और इसका ज्ञापन दिया। संगठन के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नंदकिशोर सेजू ने बताया कि राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद से ही जातीय हिंसा और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। राज्य में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कमजोर वर्गों पर अत्याचार रोकने में असफल रहा है, क्योंकि सरकार ही इस ओर उदासीनता बरत रही है।
उन्होंने कहा कि बसपा दलितों एवं कमजोर वर्ग पर अत्याचारों को लेकर आक्रोशित है। यही कारण है कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज राज्य भर में जिला मुख्यालयों पर बसपा प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करा रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि दलित समाज पर अत्याचार रोके जाएं और दलित व कमजोर वर्ग.से जुड़े जातीय हिंसा के प्रकरणों को फास्टट्रैक अदालत के जरिए उसका निदान किया जाए।