बसों में निशुल्क यात्रा के लिए, राष्ट्रीय व राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के, बनेंगे स्मार्ट कार्ड
May 18, 2017
लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम(रोडवेज) के अपर प्रबन्ध निदेशक राम गणेश ने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए त्वरित गति से पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड अगले महीने से बनेगा। अपर प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के लिए त्वरित गति से पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड अगले महीने से बनेगा। इसके लिए एक विशेष कैम्प का आयोजन निदेशालय, बेसिक शिक्षा निशातगंज, लखनऊ में एक जून से दो जून को प्रातः दस बजे से सांय पांच बजे तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विशेष श्रेणी के लाभार्थियों (स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों,लोकतंत्र सेनानियों,मान्यता प्राप्त प्रत्रकारों, राष्ट्रीय एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों) को प्रदत्त निःशुल्क बस यात्रा-सुविधा के लिए पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड निगर्मन की नियमित व्यवस्था परिवहन निगम के डिपो स्तर पर प्रभावी है। इसलिए राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों जिनके स्मार्ट-कार्ड अब तक नहीं बन पाये हैं, उनके लिए विशेष कैम्प में पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड बनवाने के लिए निदेशालय बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश से निर्गत परिचय पत्र, फोटो व पता पहचान पत्र (वोटर कार्ड,राशनकार्ड,बैंक पासबुक,आधार कार्ड), पासपोर्ट साइज 02 फोटो, मोबाइल नम्बर देना होगा।
विशेष कैम्प के पटल पर राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से उपरोक्त सूचनाएं ट्राइमेक्स और आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधि द्वारा प्राप्त करके पोस्टपेड स्मार्ट-कार्ड बनाये जाने की कार्रवाई की जायेगी। प्राप्ति की रसीद आवेदक को पटल से दी जायेगी। इसके 45 दिन के पश्चात ट्राईमेक्स,आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पोस्टपेड स्मार्ट-कार्ड बनवाकर निदेशालय, बेसिक शिक्षा, उप्र निशातगंज, लखनऊ के माध्यम से सम्बन्धित राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को रसीद के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा।
अपर प्रबन्ध निदेशक ने समस्त क्षेत्रीय प्रबन्धकों को यह भी निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (डिपो) के माध्यम से माह जूनके प्रथम सप्ताह में विशेष अभियान चलाकर स्मार्ट-कार्ड बनाये जाने की कार्रवाई करें। गौरतलब है कि पोस्ट-पेड स्मार्ट-कार्ड निगर्मन की पूर्ण व्यवस्था होने तक, परिचय पत्र कूपन प्रणाली के आधार पर राष्ट्रीय व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क बस यात्रा-सुविधा जारी रहेगी।