बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु से 40 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है।
केंद्रीय जल आयोग के सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बारिश और नेपाल से आ रहे पानी के कारण सरयू नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु 92.930 के बदले 92.970 पर बह रही है, नदी का जलस्तर खतरे के बिंदु से 40 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है। बाढ़ का पानी गांव में घुसने लगा है। बाढ़ की पानी से सुविका बाबू गांव और टेढ़वा चारो तरफ से घिर गए है। चार दिनों में विभिन्न बैराजों से लगभग 20 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सरयू का जलस्तर प्रति घंटे 02 से 03 सेंटीमीटर निरंतर बढ़ रहा है।
अपर जिला अधिकारी कमलेश चंद्र बाजपेई ने बताया है कि जिला प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी मुस्तैदी से खड़ा है उनके बचाव कार्य में स्ट्रीमर तथा बड़ी और छोटी नाव मंगवा ली गई है बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटा जा रहा है। बाढ़ का पानी नदी और तटबंध के बीच बसे गांव अशोकपुर,सरवरपुर,बनेपुर, मौजपुर,माझा किताअव्वल सहित कई गांवों में धीरे-धीरे आ रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराई गई है । मेडिकल कैंप लगाकर लोगों में दवा वितरण किया जा रहा है।