Breaking News

बहुमत आने पर मुख्यमंत्री का फैसला होगा- मुलायम सिंह

sp-2लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी सपा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल में बर्चस्व की जंग के बीच पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि परिवार और पार्टी एक है। मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, हमारा परिवार एक है। पार्टी एक है। सभी नेता और कार्यकर्ता एक हैं।

पार्टी में आपसी टकराव पर विराम देने के लिए कल बुलायी बैठक के ना सिर्फ बेनतीजा रह जाने बल्कि दोनों खेमों के बीच खाई बढ जाने के बाद आज सपा मुखिया मीडिया के सामने आये, अपनी बात कही और सवालों का बेबाकी से जवाब किया। प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम के साथ सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मौजूद थे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं आये। मुख्यमंत्री का चेहरा अखिलेश होंगे या नहीं, इस सवाल पर मुलायम ने कहा कि बहुमत आने पर मुख्यमंत्री का फैसला होगा। फिलहाल अखिलेश मुख्यमंत्री हैं और इस पर किसी को आपत्ति नहीं है। अमर सिंह के बारे में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अमर सिंह को सपा से नहीं निकालेंगे।

सपा से निष्कासित चचेरे भाई राम गोपाल यादव के कड़े बयानों की चर्चा की गयी तो बोले कि वह राम गोपाल की बात को महत्व नहीं देते। शनिवार को मंत्रिपरिषद से निकाले गये शिवपाल सहित चार मंत्रियों के भविष्य पर पूछा गया तो मुलायम ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री फैसला करेंगे। जहां तक शिवपाल का सवाल है, उन्होंने मंत्री पद वापस नहीं मांगा है। सुबह शिवपाल ने मुलायम से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा था, पार्टी और मुलायम परिवार में सब ठीक ठाक है। मैं नेता जी के साथ हूं। वह जो भी निर्देश देंगे, हम उसका पालन करेंगे। इस बीच सपा मुख्यालय के बाहर आज भी तनाव का माहौल रहा और शिवपाल तथा अखिलेश के समर्थकों के बीच नारेबाजी होती रही। तनाव को देखते हुए पार्टी मुख्यालय पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वहां जाने वाले विक्रमादित्य मार्ग पर अवरोधक लगा दिये गये हैं। शिवपाल पार्टी मुख्यालय पहुंचे और पांच नवम्बर को होने वाले पार्टी के रजत जयंती समारोह के सिलसिले में बर्खास्त मंत्री ओम प्रकाश सिंह तथा कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति से बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com