बांगड़ से मिले टिप्स से लय फिर हासिल करने में मदद मिली – उमेश यादव

कोलकाता, उमेश यादव ने  कहा कि बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ से मिले टिप्स से उन्हें अपनी लय फिर हासिल करने में मदद मिली और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वह उम्दा प्रदर्शन कर सके। उमेश ने कहा, जब आप रन गंवाते हैं या कुछ अतिरिक्त करने का प्रयास करते हैं तो आपकी लय पर असर होता है। संजय भाई ने मुझे बताया कि मैं अतिरिक्त रफ्तार के लिये तेज दौड़ रहा हूं जिससे मेरी लाइन और लैंग्थ पर असर पड़ा।

उन्होंने कहा कि रनिंग पर नियंत्रण रखना जरूरी है। उन्होंने कहा, मेरी मेहनत रंग ला रही है। मैं पिछले आठ दस महीने से लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं। जितनी ज्यादा गेंदबाजी करूंगा, उतना ही प्रदर्शन बेहतर होगा। बांगड़ और मुख्य कोच अनिल कुंबले को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, मुझे अब पता है कि मुझे किन क्षेत्रों में गेंद डालनी है। बांगड़ और अनिल कुंबले को गेंदबाजी का अपार ज्ञान है। उनसे बात करके काफी मदद मिली। उन्होंने बताया कि कब मैडन ओवर डालने हैं और कब विकेट लेने का प्रयास करना है।

Related Articles

Back to top button