नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बापू की बेइज्जती देश बर्दाश्त नहीं करेगा। खादी ग्राम उद्योग के कैलंडर-डायरी पर गांधी के बदले मोदी के चरखे वाली फोटो पर कमेंट करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासी बापू की इस बेइज्जती को नहीं सहेंगे।
फेसबुक पर रॉबर्ट वाड्रा ने ये कमेंट किया। पिछले दिनों खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन के सालाना कैलेंडर और टेबल डायरी में गांधी की जगह मोदी की फोटो लगी मिली जिसमें वे चरखा चला रहे हैं। फेसबुक पर पोस्ट कर वाड्रा ने लिखा कि देश को आजादी दिलाने वाले एक शख्स को राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया। उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जिंदगी लगा दी। महात्मा गांधी जी और उनको मिले सम्मान का हर राजनीतिक पार्टी को सम्मान करना चाहिए। वाड्रा ने आगे लिखा कि मौजूदा सरकार की इस हरकत को देखकर मैं पूरी तरह से शॉक हूं। नेता चीप और डर्टी पॉलिटिक्स का सहारा ले रहे हैं। महात्मा गांधी जी को जबरन विवाद में घसीटा जा रहा है। फेस ऑफ गांधी के चेहरे को हथियाने की कोशिश की जा रही है। इससे बापू को प्यार करने वाले करोड़ों लोगों को दुख पहुंचा है।