Breaking News

बाबरी विध्वंस मामले में, पांच आरोपियों ने किया, सीबीआई कोर्ट मे किया सरेंडर

लखनऊ, बाबरी विध्वंस मामले में, पांच आरोपियों ने आज, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. सभी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में एक समन के बाद पेश हुए. इनमें रामविलास वेदांती , चम्पत राय, बीएल शर्मा, महंत नित्य गोपाल दास, और धरम दास शामिल हैं.

बाबरी ढांचा गिराने के आरोपी ने किया, बड़ा खुलासा ?

जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने बाबरी केस मामले में पांच आरोपियों को समन भेजा था. सप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक आपराधिक साजिश में ट्रायल शुरू हुआ है. इसी के तहत बेल एप्लिकेशन पर दोपहर एक बजे सीबीआई कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई.

अखिलेश यादव ने क्यों कहा-सपा सरकार आई तो, हम चांद पर लोहिया आवास देंगे ?

 जो भाजपा से लड़ेगा, उसके खिलाफ इस्तेमाल होगी सीबीआई: अखिलेश यादव

6 दिसंबर 1992 को कारसेवा के दौरान राम मंदिर आन्दोलन से जुड़े संगठनों ने बाबरी मस्जिद ढहा दी थी. संगठनों का आरोप है कि राम जन्म भूमि की जगह पर बाबरी का निर्माण कराया गया था. ये मामला कई सालों से कोर्ट में लंबित है.

आखिर, सपा अध्यक्ष पद न छोड़ने का, अखिलेश यादव ने खोला राज ?

गृहमंत्री के मित्र, फिरोजाबाद के उद्योगपति संजय मित्तल का अपहरण, पांच घंटे बाद छोड़ा

इससे पहले 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर फैसला दिया था. कोर्ट ने कहा था कि एक महीने के अन्दर मामले की सुनवाई शुरू कर इसे जल्द निपटाए. कोर्ट ने दो साल के अन्दर सुनवाई की समय-सीमा भी तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान ट्रायल जज के ट्रांसफर न करने का भी आदेश जारी कर 13 लोगों पर आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलाने को कहा था.

एक बार फिर आईएएस अफसरों के बम्पर तबादले, 11 जिलों के डीएम बदले

मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा ?-लालू प्रसाद यादव

जिन लोगों पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया गया था उनमें लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी आदि शामिल हैं.

 बीजेपी सरकार, अब अपने 5 साल का कार्यकाल, पूरा नहीं कर सकेगी-लालू यादव

लालू यादव की बीजेपी को चेतावनी- धमकाने की हिम्मत की, तो कुर्सी से उतार दूंगा