बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए नया जत्था रवाना…

जम्मू,  जम्मू कश्मीर में जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर के यात्री निवास से बम बम भोले के उद्घोष और सावन की फुहारों के बीच सोमवार को पवित्र अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 2675 तीर्थयात्रियों को एक नया जत्या यहां से रवाना हुआ।

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की जीप और मोटरसाइकिलों के साथ श्रद्धालुओं को ले जा रहे 113 वाहनों को कड़ी निगरानी में रवाना किया गया। पहलगाम मार्ग के लिए 1163 पुरुष, 207 महिलाएं और 174 साधु आधार शिविर से रवाना हुए और बालटाल के लिए 843 पुरुष, 285 महिलाएं और तीन बच्चे बसों और मोटरसाइकिलों सहित 54 वाहनों से रवाना हुए। दोनों मार्गों के लिए आधार शिविर से 46 भारी वाहनाें, 61 हल्के वाहनों और तीन मोटरसाइकिलों के साथ कुल 113 वाहन रवाना हुए।

इस वार्षिक यात्रा के लिए 29 जून को पहला जत्था रवाना हुआ था। 15 अगस्त यानी श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन 46 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा संपन्न हो जायेगी। यात्रा के सुचारु और सफल बनाने के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

Related Articles

Back to top button