नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर का महेंद्र सिंह धोनी के साथ मनमुटाव एक बार फिर से सामने आ गया जब उन्होंने की धोनी की बायोपिक के बारे में अपनी नाखुशी जाहिर की। गंभीर ने ट्वीट कर कहा उरी में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों के जीवन पर बायोपिक बनाई जानी चाहिए ना कि किसी क्रिकेटर पर। देश के लिए अपनी जान देने वाले युवा सैनिकों से अधिक प्रेरणा और कौन दे सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज गंभीर ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में अपनी तस्वीर पोस्ट की जिसमें अपने पुराने इंटरव्यू की कुछ बातें लिखी। जिसमें उन्होंने क्रिकेटरों पर बायोपिक बनाए जाने की आलोचना की थी।
गंभीर और धोनी के संबंध अच्छे नहीं है और यह बात सबको पता है। इसी के चलते गंभीर ने पिछले कुछ दिनों से बायोपिक की आड़ में धोनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। गंभीर को दुलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि उनके टेस्ट कप्तान विराट कोहली के साथ भी संबंध अच्छे नहीं है। इसी के चलते विराट ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर उन्हें टीम में शामिल नहीं होने दिया।