बिग बॉस 10: ओम स्वामी को सता रहा राज खुलने का डर

big-bosनई दिल्ली,  बिग बॉस शो है ही ऐसा है जहां हर रोज कुछ ना कुछ धमाकेदार, मसालेदार होता ही रहता है। यहां पर चेहरे बेनकाब होने में ज्यादा समय नहीं लगता। दूसरे दिन प्यार और तकरार की झलक देखने को मिली। शांति और अहिंसा की बात करने वाले ओम स्वामी दूसरे दिन ही इस घर में बेनकाब होते नजर आये। स्वामी ने नेशनल टेलीविजन पर आकांक्षा शर्मा के बारे में कुछ ऐसी बातें कहीं जिसके लिए बिग बॉस से भी उन्हें डांट पड़ी और उन्हें इसके लिए सभी से माफी मांगनी पड़ी। वही आकांक्षा शर्मा और एक्टर गौरव चोपड़ा एक-दूसरे के करीब आते दिखे। बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को शो का पहला लग्जरी बजट टास्क राज दिया। इसके तहत सेलेब्रिटीज को कुछ राज बताए जा रहे हैं और उन्हें अनुमान लगाना है कि कौन सा राज किस इंडियावाले का है। टास्क अनाउंस होते ही स्वामी ओमजी महाराज कुछ डरे-डरे से दिखे। वे बार-बार लोपामुद्रा पर विश्वासघाती होने का आरोप लगा रहे थे। इतना ही नहीं, स्वामीजी उन्हें धमकी दी कि वे उनका राज उजागर न करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे काला जादू जानते हैं, लेकिन घर के अंदर उन्हें इसे करने की इजाजत नहीं है।

स्वामीजी ने तकरीबन हर इंडियावाले से लोपामुद्रा के बारे में बात की। लोपा को यह बात बर्दाश्त नहीं हुई। वे न केवल ओमजी पर भड़कीं नजर आईं, बल्कि उन्हें साफ शब्दों में चेतावनी दे दी कि वे उनके बारे में बात करना बंद करें। लोपा ने इसे लेकर बिग बॉस से ओमजी की शिकायत भी की। बाद में बिग बॉस ने ओमजी को कन्फेशन रूम में बुलाया और हिदायत दी कि नेशनल टीवी पर उन्हें इस तरह से किसी के साथ पेश नहीं आना चाहिए। फाइनली, ओमजी महाराज ने सभी कंटेस्टेंट्स से, खासकर लोपामुद्रा से कान पकड़कर माफी मांगी। बिग बॉस ने सभी सेलेब्रिटीज को पहला राज बताया। जिसे कंटेस्टेन्ट बताने में भी कामयाब हो गए। सेलेब्रिटीज ने लग्जरी बजट टास्क की पहली पहेली सुलझा ली और बिग बॉस को बताया कि यह राज आकांक्षा की लाइफ से जुड़ा। इस दौरान ओमजी महाराज ने आकांक्षा पर कमेंट किया कि उन्हें गुलामी करने की आदत है और बिग बॉस के घर में भी वे यही कर रही हैं। ओमजी ने गौरव और आकांक्षा की बातचीत को देखकर यह कमेंट किया। इस कमेंट को सुनकर आकांक्षा भड़क गईं और उन्होंने स्वामीजी को खूब खरी-खोटी सुनाईं। बाद में ओमजी गौरव को भड़काते नजर आए। उन्होंने गौरव से कहा कि आकांक्षा अब उन्हें अपने जाल में फंसाना चाहती हैं और उनसे शादी के बारे में सोच रही हैं। लेकिन जो अपने पति की नहीं हुई, वो आपकी क्या होगी। हालांकि, गौरव ने ओमजी को साफ किया कि उन्हें आकांक्षा की तरफ से इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले। बिग बॉस के घर में मालिकों को सेलेब्रिटीज के हाथ का बना खाना पसंद नहीं आ रहा। मनोज पंजाबी और दूसरे इंडियावाले इसे लेकर डिस्कस करते दिखाई दिए। इसके अलावा, वीजे बाणी और प्रियंका जग्गा की कैटफाइट खुलकर सामने आ गई। दरअसल, प्रियंका ने बाणी को किसी काम का बोला था। लेकिन बाणी का कहना था कि उन्हें काम बोलते समय प्लीज लगाना चाहिए। हालांकि, प्रियंका अपनी जिद पर अड़ी रहीं। उनके मुताबिक, वे सेवकों को प्लीज क्यों बोलेंगी। अपनी बात कहते हुए प्रियंका रोने लगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button