बिग बॉस 10 वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये पहुंच रही है अपर्णा तिलक

aprnaनई दिल्ली, टीवी एक्ट्रेस अपर्णा तिलक जल्द ही वाइल्ड कार्ड के जरिये बिग बॉस 10 में फर्स्ट एंट्री ले रही है। टीवी शो जीत और लेफ्ट राइट लेफ्ट की एक्ट्रेस अपर्णा बिग बॉस 10 में अपना दम दिखाएंगी।

बिग बॉस में इस बार सिलेब्रिटी कंटेस्टंट्स के साथ-साथ कुछ आम लोग भी घर के सदस्य हैं। लेकिन शो की के कारण मेकर्स वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये दर्शकों को लुभाना चाहते हैं। बता दें अपर्णा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कॉमिडी शो फैमिली नंबर वन से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपर्णा मधुरभंडारकर की फिल्म फुटपाथ में भी काम कर चुकी हैं। लंबे समय से ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहीं अपर्णा बिग बॉस के घर पहुंचकर दर्शकों को कितना इस शो की ओर खींच पाती हैं, ये तो उनके आने पर ही पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button