नई दिल्ली, भारत के इलेक्ट्रिक टू वीलर उद्योग के प्रर्वतक हीरो इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को प्रगती मैदान में अपने नवीन इलेक्ट्रिक टू वीलर उत्पाद ’फ्लैश’ को लांच किया। बजार में आए इस नए ई-स्कूटर की कीमत मात्र 19,990 रुपए है।
यह स्कूटर तकनीक और पर्यावरण चिंतन का एक अनोखा संगम है। ’फ्लैश’ ई-स्कूटर देश में अब तक का सबसे किफायती दो पहिया वाहन है, जो उच्च गुण्वक्ता से परिपूर्ण हैं। हीरो का यह स्कूटर शाॅट-सर्किट के मामले में 100 प्रतिशत सुरक्षित है। इसके सीट के नीचे स्टोरेज की सुविधा है। 250 वाट मोटर, 65 कि.मी/चार्ज की रेंज कवर करने बाली 20एएच, 48 बोल्ट बैटरी वाली फ्लैश प्रभावशली प्रर्दशन के मामले में सबसे दक्ष है।
हीरो इलेक्ट्रिक का यह स्कूटर खास तौर पर युवा बर्ग को बहुत लूभाने वाला है। इसका संतुलित ढंाचा इसे चलाने वालो के लिए सहूलियत देते है, इसे नए चालक भी बड़े अराम से चला सकते हैं। एक बड़ी बात यह है कि इसे चलाने के लिए आपको किसी प्रकार के पंजींकरण या लाईसेंस की जरुरत नहीं है। यह मार्केट में रेड-ब्लैक और सिल्वर-ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इस मौके पर हीरो इलेक्ट्रिक के ग्लोबल सीईओ सोहिंदर गिल कहा कि ‘फ्लैश’ हमारे इलेकट्रीकल भारत बनाने के ध्येय का हिस्सा है। ‘फ्लैश’ नवीनतम और सबसे अच्छी तकनीक का नीचोड़ है। इसका वजन मात्र 87 कि.ग्रा. है, जिससे इसे ज्यादा गतिशीलता पाने में भी मदद मिलेगी। मैगालॉय पहिए, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पूरी बॉडी में क्रैश गार्ड प्रयोक्ताओं में इसकी प्रसिद्ध को और भी बढ़ाएंगे और देश में ई-वाहनों हेतु इसकी स्वीकारिता में भारी इजाफा करेंगे।