बिल कम नहीं हुआ तो घर पर लगाया पाकिस्तानी झंडा

pakistanकानपुर,  कानपुर में सरकारी अमले की कथित लापरवाही और परेशानियों की सुनवाई न होने के विरोध में सीसामउ इलाके के एक व्यक्ति ने अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस उसे हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। चंद्रपाल सिंह नामक यह व्यक्ति हाउस टैक्स और पानी का बिल ज्यादा आने से परेशान था। वह पिछले काफी दिनों से नगर निगम, जल विभाग, डीएम आफिस आदि सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहा था लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः अपनी परेशानियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिये उसने घर पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नेहरूनगर निवासी चंद्रपाल सिंह की लोगों ने शिकायत की। तब उसके घर पहुंची पुलिस ने झंडा उतारा और चंद्रपाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) सचीन्द्र पटेल ने बताया कि चंद्रपाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एलआईयू खुफिया विभाग के अधिकारी भी उससे पूछताछ कर उसकी मंशा जानने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button